बक्सर खबर: तीन तलाक वैधानिक नहीं है। न्यायालय के फैसले के बाद अब बेगमों की ताकत दिखने लगी है। शनिावर को बेगम ने थाने पहुंच शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। घटना डुमरांव थाना के शहीद गेट मुहल्ले की है। जहां नाजियां सलमा ने अपने शौहर यासीन कुरैशी पर आरोप लगाया है। तीन तलाक कह कर दुसरी शादी के नियत से घर से बाहर निकाल दिया है। पहले भी मारपीट करता था। पिछले छह माह से लगतारा प्रताडित कर रहा था। कई बार अब्बू-अम्मी बात करने आये परन्तु वह रखने के लिए पैसे की मांग कर रहा है। वह अपने गांव वराणसी के नादेश्वर इलाके में रह रही है। बच्चों को भी अपने साथ रख लिया है। बेगम की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
दो साल पहले हो चुका है तलाक
बक्सर : नजिया सलमा के शौहर यासीन के अनुसार उसका निकाह साल 2008 में हुआ था। जिससे दो बच्चे है और हमारा तलाक तीन साल पहले हो चुका है। वह मुझ पर झूठा केस बना रही है। वह दो साल से मायके रहती है। उसे उसके रकम भी लौटा दी गई है। उसके बावजूद भी परेशान कर रही है। हमारे बीच कोई संबंध नही है।
बैध नही है तलाक
बक्सर : डुमरांव थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आइपीसी के तहत प्रताड़ना और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। यासीन को थाने बुलाया गया था उसने बताया कि उसका तलाक दो साल पहले हो चुका हैै। परन्तु कोई साक्ष्य पेश नही कर पाया। पुलिस आइपीसी के तहत काम करती है। यासीन दोशी पाया गया तो कार्रवाई होगी।