बक्सर खबरः सिमरी में चारों तरफ मातम पसरा हुआ है। पिछले पन्द्रह दिनों में नौ दर्दनाक मौतें हो चुकी है। चारों तरफ रिश्तेदार व परिजन बिलख रहे रहैं। घटना की शुरूआत अक्टूबर माह में सिमरी के दुधीपट्टी निवासी युवक की सिकंदराबाद में सड़क हादसे में मौत से हुई। वह अपने परिवार का इकलौत सदस्य था। उसके बाद खैरापट्टी गांव के युवक राजेश शर्मा की मौत बीस के घाट पर डूबने से हो गई। अभी आंसु थमें भी नही थे कि दुधीपट्टी निवासी अभिषेक दूबे उर्फ गोपाल दूबे व दवनपुरा निवासी अभिषेक दूबे को रोहतास जिले के कोआथ में ग्रामीणों ने रंगदारी व फायरिंग मामले में पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस व ग्रामीण अभी मामले को ठीक से जान व समझ भी नही पाये थे कि अहले सुबह खैरापट्टी के लक्ष्मण राम की हत्या ने सिमरी को झकझोर कर रख दिया।
छठ पूजा के दिन भकुरा निवासी श्रीकृष्ण गोड़ की गुजरात में सड़क हादसे में मौत हो गई। इलाका अभी इस घटना से उबरा भी नही था। सिमरी के दुधीपट्टी निवासी राजेश राय की गोलीमार कर जहानाबाद में हत्या कर दी गई। अब शुक्रवार रात सिमरी के रामोपट्टी गावं में घटना हुई है। ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह के शिकार नाजिर का शव पहुंचते ही फिर सिमरी में मातम पसर गया। सिमरी पश्चिमी के जिला पार्षद प्रतिनिधि विजय कुमार मिश्र ने कहा कि पता नहीं किसी नजर लग गई है हमारे सिमरी को। चारों तरफ हंसता-खेलता इलाका था हमारा। पिछली घटनाओं ने झकझोर कर रख दिया है। मन बडा अशांत है। भगवान इन परिवारों को संबल प्रदान करे।