कब बंद होगा परिवहन में ड्रामा, मंत्री ने कहा खुलेगा ट्रामा

0
881

बक्सर खबर : राज्य के परिवहन मंत्री व राजपुर के विधायक संतोष निराला सोमवार को जिला मुख्यालय में मौजूद थे। उन्होंने जिले की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने जिले के विकास के लिए कई घोषणाएं की। युवाओं को वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। परिवहन मंत्रालय यहां प्रशिक्षण केन्द्र खोलेगा। बस पड़ाव को भी बेहतर बनाने के लिए नए स्थल की पहचान की जा रही है। इसके अलावा जिले में किसी प्रमुख स्थान पर ट्रामा सेंटर खोलने की योजना है। इसके लिए भूमि का प्रस्ताव जिला प्रशासन से मांगा गया है।

इन घोषणाओं के बीच एक सवाल उनके सामने किसी ने नहीं किया। वे परिवहन मंत्री है। इसी जिले में हजारों लोग हैं। जिन्हें आवेदन के कई माह उपरांत भी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिला। हजारों की संख्या में ऐसे दो पहिया वाहन हैं। जिनको नंबर तो मिला है। लेकिन उनको रजिस्ट्रेशन बुक अथवा स्मार्ट कार्ड नहीं मिला। परिवहन विभाग ने उपभोक्ताओं को रजिस्ट्रेशन अथवा ड्राइविंग लाइसेंस देने के लिए आरटीपीएस काउंटर खोला गया ह। बावजूद इसके दलाल परिवहन विभाग में सक्रिय हैं। बाइक एजेंसियों द्वारा दो पहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन पिछले वर्ष से बंद है। बावजूद इसके एजेंसी वाले अभी भी नया वाहन खरीदने वालों से रजिस्ट्रेशन का पेपर ले लेते हैं। जो इस बात की तरफ इशारा करता है। परिवहन विभाग में लेन-देन का खेल चल रहा है। मंत्री जी को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here