बक्सर खबर : बालू से तेल निकालने की कहावत बिहार में सच होने जा रही। बालू बेचने के लिए अब लाइसेंस लेना होगा। 10 नम्बर तक आवेदन जमा करने की तारीख थी। खनन पदाधिकारी के अनुसार 1140 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से महज 150 को लाइसेंस मिलेगा। आवेदकों का चयन किस आधार पर होगा। यह अभी पूरी तरह तय नहीं है। लेकिन संभावना यही है कि इनका निपटारा लाटरी से होगा। पिछले शनिवार को राजधानी में खनन विभाग की बैठक हुई। वहां लाइसेंस जारी करने के लिए जिलाधिकारी को सक्षम बताया गया। वे अपने स्तर से यह निर्णय लेंगे। लाइसेंस कैसे दिया जाए।
पूछने पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा अभी आवेदनों की जांच हो रही है। वैध आवेदनों की संख्या स्पष्ट हो जानें के बाद निर्णय लिया जाएगा। शर्त के अनुरूप जो आवेदन सही होंगे। उन्हीं पर विचार किया जाएगा। इसका फैसला कब लिया जाएगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा अगली टास्कफोर्स की बैठक में प्रस्तावित विषय पर निर्णय होगा।