राजधानी को लूटने की कोशिश नाकाम, बची कई ट्रेनें

0
1205

बक्सर खबर : डुमरांव और बक्सर के बीच गुरुवार की रात राजधानी समेत कई ट्रेनें लूटने से बच गई। डिबरू गढ़ राजधानी के यात्री इस दौरान पुरी तरह सहमे रहे। बात में रेल अधिकारियों ने बताया सिग्नल की खराबी के कारण ट्रेन रात में खड़ी थी। सूत्रों के अनुसार अपराधियों ने डुमरांव स्टेशन के आउटर सिग्नल और स्टाटर सिग्नल को रात के वक्त खराब कर दिया। इस वजह से कई ट्रेनें जहां-तहां फंस गई। मध्य रात्रि के समय दो घंटे तक परिचालन बाधित हो गया। दानापुर रेल मंडल में खलबली मच गई। लेकिन इस खराबी को दुरुस्त करते-करते रात के 3: 40 बज गए। डुमरांव स्टेशन प्रबंधक अरविंद शर्मा ने पूछने पर कहा। इसके पीछे किसी शरारती तत्व का हाथ है। क्योंकि पिछले कुछ दिनों कई मर्तबा यहां सिग्नल खराब हो चुके हैं।

उनकी सूचना के अनुसार डाउन लाइन की डीबरु गढ़ राजधानी, लोक मान्य तिलक, उद्यान आभा एक्सप्रेस का परिचालन बाधित हुआ। अप में हावड़ा हरिद्वार, बंबे जनता, पुणे पाटलिपुत्रा शामिल हैं। इनके बीच मुगलसराय का मैकेनिकल वान भी फंसा रहा। दहशतजदा यात्री रेलवे से मदद मांग रहे थे। सूत्रों की माने तो ट्रेनों को लूट का शिकार बनाया जा सकता है। पहले भी कृष्णा ब्रह्म और डुमरांव के बीच अपराधी पार्सल वान तोड़ सामान चुराते पकड़े जा चुके हैं। वहीं एक माह के अंदर इस तरह की तीसरी घटना है। जो बड़े हादसे की तरफ इशारा कर रही है। बक्सर के बाद और आरा के बीच का यह क्षेत्र अपराधियों के निशाने पर हो सकता है। क्योंकि डुमरांव जिले का अति महत्वपूर्ण स्टेशन है। बावजूद इसके यहां रेल पुलिस व रेवले सुरक्षा बल स्थायी तैनाती नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here