यही है अनुमंडल अस्पताल हाल तड़पता रहा छात्र सांसद के फोन पर आया ऐम्बुलेंस

0
287

बक्सर स्कर्पियो ंने बाइक सवार छात्र को टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शुक्रवार की दोपहर डुमरांव -विक्रमंगज पथ पर महाराजा पेट्रेाल पंप के समाने हुई। घायल छात्र को एबीवीपी के छात्र नेता संटू मित्रा, लक्ष्मण, व दीपक यादव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। दीपक ने बताया कि हमलोग पेट्रोल पंप पर तेल रहे थे। उसी दौरान एक जोर दार टक्कर हुई। सड़क पर दो युवक छटपटाते दिखे। हमलोग जब पहुंचे तो स्कार्पियों काफी आगे निकल चुकी थी। घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां न तो डाक्टर थे व नाही दवा। युवक तड़पता रहा बीस मिनट बाद डाक्टर पहुंचे। परन्तु युवक की हालत नाजुक वराणसी देखकर रेफर कर दिए। परन्तु ले जाने के लिए अस्पताल के पास ऐम्बलेंस नही थी। युवक की पहचान यूपी के गहमर गांव निवासी धनंजय कुमार पिता कृष्णकांत गुप्ता के रूप में हुई है। वह डी. के काॅलेज डुमरांव का छात्र है। इंटर साइंस के फाइनल ईयर का छात्र है। वह नया भोजपुर में अपने रिश्तेदार के यहां रहकर पढ़ाई करता था।
मंत्री के फोन के बाद पहुंचा ऐम्बुलेस हाल
डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था मरीजों को मौत में डाल सकती है। 70 बेड़ का अस्पताल परन्तु आपतकाल से निपटने के लिए एक अदद ऐम्बुलेस तक नही है। जिसका प्रमाण छात्र के दुर्घटना में मिला। छात्र नेता दीपक यादव द्वारा स्थानीय सांसद सह राज्य स्वास्थ मंत्री अश्वनी चैबे के फोन के बाद अस्पताल में ऐम्बलेंस पहुंचा। लगभग एक घंटे तक छात्र जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ता रहा। उसके बाद बेहतर इलाज के लिए वराणसी भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here