क्षत्रिय सभा ने किया पद्मावती फिल्म का विरोध

0
681

बक्सर खबर : राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा ने फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन का जोरदार विरोध किया। शनिवार को शहर में इसका सभी हिन्दू वादी संघटनों ने विरोध किया। जिसमें क्षत्रिय महासभा व भाजपा टीम ने हिस्सा लिया। इसके अलावा सभी दलों में काम करने वाले झत्रिय तथा युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष प्रणव उर्फ बबुआ सिंह आदि ने हिस्सा लिया। गोलंबर से जोरदार जुलूस निकला। फिल्म के निर्माता निर्देश व उसे सिनेमा घर में दिखाने वालों को भी उन्होंने चेतावनी दी। अगर भारतीय संस्कृति की धरोहर, राजपुत वर्ग की आन रखने वाली रानी पद्मावती के बारे में गलत प्रदर्शन किया जाएगा तो हम उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

यह बातेंं कार्यक्रम में शामिल युवा नेताओं ने संयुक्त रुप से कही। प्रदर्शन माडल थाने के समक्ष आकर नुक्कण सभा में तब्दील हो गया। यहां भी वक्ताओं ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की। बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद यह कारवां जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। वहां महासभा का प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिला और अपना मांगपत्र सौंपा। इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिभा सिंह, योगेन्द्र सिंह, चुन्नू सिंह अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय झत्रिय महासभा, रामनाथ सिंह, संजय सिंह, संतोष सिंह, बबन सिंह, कतवारु सिंह की विशेष भूमिका रही। इसके अलावा अन्य युवाओं में रुद्राभिषेक सिंह, पंकज सिंह, मोनल सिंह, धीरज, भीम सिंह, चंदन सिंह, धनंजय सिंह, अंगद सिंह, करुणा निधि समेत बहुत से लोग इसमें शामिल हुए।

डीएम से मिलने पहुंचा प्रतिनिधि मंडल

प्रणव ने किया शक्ति प्रदर्शन
बक्सर : राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रणव सिंह उर्फ बबुआ चर्चित सरगना ओंकार नाथ सिंह उर्फ शेरु सिंह का भाई है। इस युवक ने हाल ही में राजनीतिक पारी की शुरुआत की है। शहर में जब शनिवार को पद्मावती का विरोध हुआ तो उसमें जोरदार प्रदर्शन किया गया। इसके पीछे प्रणव की योजना थी। क्योंकि जिले की राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास भी है। जिसकी चर्चा शहर के लोगों खूब है।

माडल थाना के समक्ष जुलूस में शामिल लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here