बक्सर खबर : शहर पर खतरा मडऱा रहा है। यहां की बिजली और पानी दोनों पर एक साथ आफत आने वाली है। क्योंकि बिजली विभाग की नजर इन दिनों टेढ़ी हो गई है। उसका कहना है, नगर परिषद बकाए का भुगतान करे। अन्यथा लाइट और पानी दोनों का कनेक्शन काट दिया जाएगा। सूचना के अनुसार नगर परिषद को भेजे गए नोटिस में लगभग 1 करोड़ रुपये का बकाया दिखाया गया है। नोटिस का जवाब नहीं मिलने की स्थिति में शनिवार को बिजली विभाग कार्रवाई की मुद्रा में आ गया। छठिया पोखरा के पास स्थित बोरिंग का कनेक्शन काट दिया गया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने अगले सप्ताह तक के लिए मोहलत मांगी। तब जाकर उस पंप को पुन: चालू किया गया।
कहां से कितना बकाया
बक्सर : बिजली विभाग के अभियंता संदीप कुमार गुप्ता ने बताया छठिया पोखरा पंप पर 7 लाख 15 हजार 103 रुपये, धर्मशाला रोड पंप पर 6 लाख, शहर की स्ट्रीट लाइट व हाई मास्ट को जोड़कर एक करोड़ के लगभग का बकाया है। अगर विभाग ने इसे अदा नहीं किया तो अगले सप्ताह तक सभी लाइटें काट दी जाएंगी।
चोरी हो रही है बिजली
डुमरांव : बिजली विभाग का कहना है। नल-जल योजना के तहत कई जगह छोटे मोटर अथवा समरसेबल लगाए जा रहे हैं। उनके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई। उन पंप को चलाने के लिए बिजली चोरी की जा रही है। बिजली विभाग ने नगर परिषद से उन पंपों की सूची मांगी है। जो नए-नए लगाए गए हैं। इन वजहों से इन दिनों डुमरांव का विद्युत विभाग काफी सख्त है।