बक्सर खबरः केन्द्रीय राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी चौबे दिल्ली आवास पहुंच गए हैं। डाक्टरों ने उन्हें विश्राम की सलाह दी है। इसे दरकिनार कर वे काम में जुट गए हैं। अपने शयन कक्ष को ही उन्होंने कार्यालय बना कार्यालय बना लिया है।
हालांकि सरकारी आवास पर कार्यालय कक्ष है। लेकिन पैर टूटने के कारण वे कुर्सी पर नहीं बैठ सकते हैं। इस वजह से आवासीय कमरे में ही कामकाज निपटा रहे हैं। कहीं आने जाने में अक्षम होने के कारण वे अगले कुछ दिनों तक राजनीति कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। यह जानकारी उनके पुत्र अविरल शाश्वत ने दी। पाठकों को ज्ञात होगा बक्सर में 19 नम्बर की शाम राम विवाह महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। जहां उनके पैर की हड्डी टूट गई थी।