बक्सर खबरः 25 नवम्बर को दहेज प्रथा के खिलाफ डीएम-एसपी अलख जगाएगें। कला संस्कृति व युवा विभाग एवं मोनालिशा प्रशिक्षण एवं कल्याण केन्द्र के संयुक्त बैनर तले बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाव, बाल विवाह के प्रचार प्रसार के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसकी जानकारी विनोद कुमार सिंह ने दी। सिंह ने बताया कि एमपी हाई स्कूल में 11 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के कार्यक्रम को भी नाट्य के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा। कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता डीएम अरविंद कुमार वर्मा होगें जबकि विशिष्ठ अतिथि एसपी राकेश कुमार, डीडीसी अरविंद कुमार, एसडीओ कुमार गौतम होगें। कार्यक्रम का उदेश्य दहेज जैसी कुप्रथा को जड़ से मिटाना है।