बक्सर खबर : खनन विभााग ने सोमवार को नगर भवन में हंगामा करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहां सुबह 10: 30 बजे के बाद लाटरी की प्रक्रिया शुरू होनी थी। जैसे ही अधिकारियों की टीम वहां पहुंची। उन लोगों ने जमकर हंगामा किया। जिनके आवेदन को खनन विभाग ने अस्वीकृत कर दिया था। घटना के अगले दिन खनन विभाग के निरीक्षक ने दस -बारह नामजद समेत पचास से अधिक लोगों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सूचना के अनुसार सरकारी कामकाज में व्यवधान पैदा करने जैसी धारा में अभियुक्त बनाया गया है। सूचना के अनुसार जीन लोगों नाम प्राथमिकी में दिया गया है। उनमें नीतीश मिश्रा शिक्षक कालोनी, धंनजय राय धोबीघाट, अखिलेश सिंह डुमरांव, राजाराम पांडेय सिमरी, जय प्रकाश राय पिपराढ़, विजय कुमार पाठक हुंकहां, जितेन्द्र कुमार सिंह डुमरांव, राजेश रंजन बक्सर, सुनिता सिंह बक्सर, अजय कुमार सिंह, संतोष प्रसाद का नाम है।