बक्सर खबर : डुमरांव की नगर परिषद गुठली से दाम वसूलने की तैयारी में जुटी है। यहां की दीवारों और सड़कों से राजस्व उगाही की तैयारी चल रही है। शुक्रवार को हुई नप बोर्ड की बैठक में इसका प्रस्ताव पारित किया गया। बोर्ड की बैठक चेयरमैन विभा मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सदस्यों ने कई प्रस्तावों पर अपनी सहमती दी। इस दौरान सफाई एनजीओ का अवधि बढ़ाते हुए एक वर्ष के लिए पुनः विस्तारित किया गया। बोर्ड के पारित प्रस्ताव में शहर के हर चैक चैराहे पर सीसी टीवी कैमरा लगाने, ट्रेड लाइसेंस निर्गत करने व विज्ञापन पर कर लगाने का निर्णय लिया गया। चेयरमैन ने अपने संबोधन में कहा कि शहर को ओडीएफ घोषित करने के लिए 15 दिनों की अवधि बढ़ाई गई है।
इसके बीच छूटे हुए घरों में शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए एनजीओ का विस्तार किया गया है ताकि शहर के कूड़े कचरे का उठाव आसानी पूर्वक हो सके। कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि शहर में होल्डिंग व पेंटिंग विज्ञापनों पर कर निर्धारण किया जाएगा। इसके लिए विवरण तैयार किया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों की सुरक्षा व अन्य सुविधाओं को शहर के विभिन्न मोड़ो पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही। मौके पर उपमुख्य पार्षद उषा सिंह, नगर प्रबंधक अनिल सिंह, वार्ड पार्षद शारदा देवी, अख्तर हुसैन, मो. कस्मुदीन, छोटक शर्मा, सोनू राय, भागमनी देवी सहित अन्य पार्षद थे।