बक्सर : कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं कराटे सीख रहीं हैं। आत्मसुरक्षा के लिए कर्राटे की ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसमें मानसिक और शारीरिक विकास तथा आत्म रक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चक्की के अनुसार बीस दिनों तक यह प्रशिक्षण चला। बुधवार को इसका समापन हो गया। इनमें से दस योग्य छात्राओं का चयन किया गया है। जो अन्य छात्राओं को प्रशिक्षण देंगी।
बिहार शिक्षा परियोजना कें अन्तगर्त चक्की प्रखण्ड में 100 छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक राम रतन पाठक ने बताया कि सौ लडकियो को वुशु का गहन प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय के संचालक त्रिभुवन राम व शिक्षिका उषा पाल ने बताया कि बच्चियों को कराटे के गुर सिखाए जा रहे हैं। कराटे सीखने के लिए बच्चियां काफी उत्साहित दिख रही हैं। पूरे जोश के साथ ट्रेनिंग ले रही हैं। कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा आशा कुमारी ने बताया कराटे की ट्रेनिंग लेना बच्चियों को जरूरी है ताकि वे अपनी सुरक्षा कर सकें।