बक्सर खबर : ग्रामीण स्तर पर किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए डुमरांव फार्म प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस प्रयास को बागटी परिजोजना एवं इफको ने सहयोग प्रदान किया। रजडीहा गांव में शुक्रवार को पहुंची टीम ने पशुओं की जांच की। आवश्यकता अनुरुप दवाएं भी मूफ्त उपलब्ध कराई। मां विन्ध्यवासिनी कृषि उत्पादन समूह, मौर्या किसान कृषि उत्पादक समूह से जुड़े लोग उपस्थित हुए।
उन्हें चिकित्सकों ने प्रशिक्षण दिया। पशु पालकों को किन बातों पर ध्यान देना चाहिए। डा॰ विद्यासागर, नूतन कुमारी, निरज कुमार, अजय सिन्हा, अजय कुमार व बागटी के मार्केटिंग अधिकारी अभिषक श्रीवास्तव मौजूद रहे। उत्प्रेरक पुतुल पांडेय ने किसानों को इस कार्य के लिए प्रोस्ताहित किया। मौके पर अरविंद तिवारी, शिवशंकर सिंह, बिरेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश यादव, सुरेश गोंड़, सुदर्शन पांडेय, रामनाथ तिवारी, अवधेश ओझा, डी तिवारी, भरत तिवारी आदि किसान उपस्थित रहे।