मजदूरों का हक दिलाने में जुटे दाउद

0
165

बक्सर खबरः  नावानगर प्रखंड के सोनबरसा पटेल मामर्केट में शुक्रवार को समाजसेवी सह मजदूर नेता  शम्भू पटेल की अध्यक्षता में नरेगा मजदूर, रेजा, पलम्बर, बिजली मिस्री, पेन्टर, बढ़ईगिरी, लोहारगिरी मजदूर, वेल्डिंग मजदूर, चिमनी भट्ठा मजदूरो एवं शिल्पकारों का बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश निर्माण मजदूर अभियान समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक डा0 दाऊद अली ने मजदूरों को सरकार द्वारा मिलने वाले अनेक प्रकार के लाभों की चर्चा की जैसे मातृत्व लाभ, पेन्शन, विकलांगता पेन्शन, म्रत्युलाभ, विवाह अनुदान (पचास हजार) लाभ, दुर्घटना अनुदान (चार लाख)। बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामकार एवं शिल्पकार समाजिक सुरक्षा योजना 2011 के द्वारा सभी ठेला भेन्डर, फुटपाथ दुकानदार, स्वनियोजित, कामगारों के मिलने वाले लाभ से अवगत कराया।

डॉ अली ने निर्माण मजदूरों को योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि सभी मजदूर भाईयों एवं बहनों को विहार भवन एवं अन्य सन्निनिर्माण कर्मकार कल्याण विभाग में अपना पंन्जियन कराकर सभी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। देश और राज्य के आर्थिक, भौतिक विकास में मजदूरों का 64 प्रतिशत योगदान रहा है। मजदूर अपने हक को समझ उसका लाभ उठाएंगे तभी विकसित बिहार का सपना साकार होगा। कार्यक्रम के अन्त में सैकड़ो मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मजदूर नेता शम्भू पटेल, देवराज राजभर, विष्णुदेव यादव, उमेश निषाद, महेंद्र निषाद, संतोष शर्मा, हरिकिशुन ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here