बक्सर खबर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर (भागलपुर) में आयोजित आठवीं इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स एंड गेम्स प्रतियोगिता में डुमरांव का जलवा रहा। आठ मेडल हासिल कर महिला खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। वहीं दो गोल्ड जीतने में पुरुष खिलाड़ी भी सफल रहे। महिला खिलाड़ियों में मंडल लंबी कूद में डुमरांव कॉलेज की जुली रानी गोल्ड मेडल, सपना कुमारी ने ऊंची कूद एवं प्रियंका कुमारी ने 100 एवं 200 मी0 की दौड़ स्पर्धाओं मे रजत पदक जीता। ज्योति कुमारी एवं अमृता सिंह की जोड़ी ने टेबल टेनिस एवं निक्की कुमारी, प्रियंका कुमारी, सपना कुमारी एवं जूही रानी ने रिले रेस मे कांस्य पदक प्राप्त किया। इन प्रतियोगिता में नारी सशक्तीकरण का परचम लहराया। वहीं पुरूष वर्ग से तृतीय वर्ष के छात्र धीरज कुमार मीणा ने ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीत कर डुमरांव कृषी महाविद्यालय का नाम रौशन किया। द्वितीय वर्ष के छात्र निलय कुमार ने ऊंची कूद का कास्य जीता।
दस में आठ महिला खिलाडियों ने जीता पदक
बक्सर : प्रभारी पदाधिकारी डा0 सुनील कुमार ने बताया कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर(भागलपुर) में आयोजित तीन आठवीं इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स एंड गेम्स प्रतियोगिता 6-8 दिसम्बर तक पुरे बिहार के छह कालेजों के करीब 203 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिसमें 73 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। महाविद्यालय में डुमरांव महाविद्यालय से कुल छह टीम ने हिस्सा लिया था। जिसमें दस छात्राएं व उन्नीस छात्र ने हिस्सा लिया था। खास बात रही की दस छात्राओं में से आठ ने मेडल ला पूरे बिहार में अपना लोहा मनवाया।
विजयी खिलाडियों का प्रचार्य व छात्रों ने किया भव्य स्वागत
बक्सर : सबौर(भागलपुर) में आयोजित तीन आठवीं इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में वीर कुंवर सिंह कृषी महाविद्यालय डुमरांव का परचम लहराने के बाद बुधवार की शाम कालेज प्रागण में पहुचें खिलाडियों का कालेज के प्रचार्य डा. अजय कुमार, उप प्रचार्य डा. रेयाज अहमद, मनीभूषण, डा. सुदेश प्रसाद समेत सभी संकाय सदस्यों, कर्मचारियो एवं छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य स्वागत किया।