बक्सर खबर : आम जन की समस्याओं को लेकर समाजसेवी सह नेता मनोज यादव ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया। चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के बैनर तले उन्होंने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सात सूत्री मांगों के साथ प्रशासन और सरकार दोनों की आलोचना की। उनकी पहली मांग थी। श्रम विभाग ने जिन मजदूरों को कार्ड दिया है। उन्हें प्रोत्साहन दिया जाए। सभी एपीएल और बीपीएल को किरासन तेल दिया जाए।
बालू और गिट्टी की आज किल्लत हो गई है। उस पर लगे प्रतिबंध को तुरंत हटाया जाए। नहीं तो हम आम जन की समस्याओं के लिए हर प्रयास और हर स्तर का संघर्ष करेंगे। उनके साथ धरने में रामाधार सिंह यादव, जयराम सिंह, गोपाल जी, ललन सिंह, सबाब यादव, दिनेश शर्मा, हृदयानंद मिश्रा, गोपाल प्रसाद, शिव नरायण यादव, संजय सिंह, तलीबन, लालबाबू, अमरेन्द्र पासवान, अवधेश चौहान, शिवशंकर नोनिया, शिवजी नोनिया, कामेश्वर व गोविंद समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने धरने में हिस्सा लिया।