बक्सर खबर : बक्सर के बरूना स्टेशन के पास रविवार की सुबह बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। हरकिशुनपुर गांव के सामने रेलवे पटरी टूटी थी। डीएम यू सवारी गाड़ी गुजरने वाली थी। कुछ युवकों की नजर टूटी पटरी पर पडी। इतने में सामने से आती ट्रेन भी दिखी। उनमें से एक के पास लाल गमछा था। उसे खोला और लेकर दौड़ गया। चालक ने युवक को ऐसा करते देखा तो गाड़ी रोक दी। लेकिन तेज रफ्तार गाड़ी। टूटी पटरी तक पहुंच और फंस गई। लेकिन हादसा टल गया और सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई। हिम्मत भरा कार्य करने वाले युवक दामोदर ने बताया। हम लोग तो सुबह यहां टहलने आए थे। तभी नजर उधर गई।
सूचना मिलते ही पीडब्लू आई की टीम मौके पर पहुंची और टूटी पटरी की मरम्मत कर डीएमयू सवारी गाड़ी को रवाना किया गया। स्टेशन प्रबंधक एम के पांडेय ने बताया यह वाकया सुबह 6: 57 का है। इस वजह से डाउन लाइन का परिचालन लगभग आधे घंटे तक प्रभावित हुआ। बक्सर में बंबे जनता एक्सप्रेस खड़ी रही। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया रेल कर्मियों का दल यहां पहुंचा। टूटी पटरी की जगह को मरम्मत किया गया। जिससे होकर धीरे-धीरे डीएमयू वहां से गुजर गई। पुन: नए प्लेट लगाकर पटरी को दुरुस्त किया गया। इस दौरान एक घंटे तक परिचालन ठप रहा।
दामोदर के साहस से टला हादसा
बक्सर : दामोदर यादव जिसने लाल गमछा दिखा ट्रेन के चालक को आगाह किया। चिल्ला कर बताया आगे पटरी टूटी है। अगर वह युवक रेलवे ट्रैक के पास नहीं पहुंचा होता। तो बड़ा हादसा हो सकता था। सवारी गाड़ी बेपटरी होती। उसमें जान-मान दोनों का नुकसान होता। दामोदर हरकिशुनपुर गांव का ही युवक है। जो अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा था।