बक्सर खबर: सरकार के गरीब विरोधी नितियों व कानून को कठपुतली बनानें के खिलाफ राज कार्याकर्ताओं ने प्रखंड के ठोरी पाण्डेयपुर गांव में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता बलीशंकर यादव संचालन भुपेन्द्र कुमार उर्फ गुड्डु श्रीवास्तव ने की। राजद के डुमरांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पप्पू यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गिट्टी और बालू बंद कर गरीबों के पेट पर लात मार रही है। गरीबों के घर के चुल्हे ठंडा पड़ चुका है। परन्तु नीतीश सरकार के कानों पर जुं तक नही रेंग रहा है।
उपर सरकार ने किरोसिन तेल बंद गरीबों के घर में अंधेरा कर दिया है। पल्टू राम ने राजद से गठबंधन कर हम गरीबों का वोट भाजपा व आरएसएस के खिलाफ लेने का काम किया। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बदनाम कर गठबंधन तोड़ जनता के साथ विश्वासघात व ठगने का काम किया। वहीं केन्द्र की मोदी सरकार के द्वारा सीबीआई व ईड़ी के द्वारा गलत तरीके से फंसा कर बदनाम कर रही है। केन्द्र सरकार यह सोचती है कि लालू जी को जेल में डालकर गरीबों की अवाज बंद करा देगी इस गलत फहमी में न जिये गरीब 2019 में मुंह तोड़ जबाब देंगें। बैठक में एकरार अहमद, बबन यादव, अजीत यादव, बरमेश्वर यादव, सोहराब कुरैशी, कमालुद्दीन, समीर हाशमी, नथुनी मिंया समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता शामिल थे।