बक्सर खबर : स्थानीय सांसद व केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने गुरुवार को एमवी कालेज पहुंचे। उन्होंने कैंपस में सांसद निधि से बनाए गए जीम का शुभारंभ किया। पार्टी कार्याकर्ताओं और कालेज के प्राचार्य नवीन कुमार आदि उनके साथ मौजूद रहे। सांसद ने बताया एमवी कालेज के अलावा जिले के अन्य सात स्कूल और कालेज में छात्रों के लिए व्यायाम के संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। जिनका उपयोग छात्र कर सकें। एमवी कालेज परिसर में ही सांसद द्वारा अन्य सात जीम के शिला पट्ट का एकिकृत उद्घाटन कर दिया गया।
इसके अलावा रोहतास के रामगढ़ में भी यह सुविधा दी गई है। जो इस जिले में नहीं आता। उनके साथ इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष केदार तिवारी, राणा प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष, सत्येन्द्र कुंवर एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इन सभी लोगों ने मिलकर कंबल का वितरण भी किया। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सांसद ने जिला अतिथिगृह में पत्रकारों के साथ बातचीत की।