इस गणतंत्र दिवस पर दिलीप ने दिलाया बक्सर को सम्मान

0
258

बक्सर खबर : गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रत्येक वर्ष राज्य के प्रतिभावान खिलाडियों को पुरस्कृत किया जाता है। राज्यपाल द्वारा उन खिलाडियों को सम्मान मिलता है। इस वर्ष जिले के होनहार युवा खिलाडी दिलीप कुमार को गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल ने पुरस्कार प्रदान किया। दिलीप ने बक्सर खबर को बताया मेरे  पिता प्रमोद कुमार सिंह पता महात्मा गांधी नगर बक्सर में रहते हैं। हमारा गांव बड़की बसौली पड़ता है।  मैं बचपन से हि खेल को पसंद करता हूँ । 6 साल से वुशु की ट्रैनिंग ले रहा हूँ।

मेरा प्रशिक्षण भरतीय खेल पधिक्रण पटना में चल रहा है। मेरे मामा जी के.कुमार अभिषेक ने बहुत साथ दिया और अच्छे रास्ते पर चलना सिखाया! मैं पिछले साल All india inter university में silver प्राप्त किया और 15th junior national wushu championship में गोल्ड  प्राप्त कर अपने राज्य और जिले का नाम रौशन किया। इस सफलता के लिए 29 अगस्त को मुख्यमंत्री पुरस्कार प्राप्त किया। पुन: गणतंत्र दिवस के सुनहरे अवसर पर बिहार के राज्यपाल महामहिम सत्यापाल मलिक जी से समानित होने का गौरव प्राप्त हुआ (दिलीप के शब्दों में)

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here