बक्सर खबर : रक्तदान करने वाला किसी हीरो से कम नहीं। अमेरिकी अभिनेता प्रभाकरण शरण ने यह फिल्म बनाई थी। जिससे प्रेरणा लेकर कुछ युवाओं ने रक्तदान करने वालों को प्रेरित करने का अभियान चलाया है। मंगलवार को इस कड़ी में संगठन से जुड़े युवाओं ने ब्लड बैंक पहुंच रक्तदान किया। गांधी जी की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में आबिद हसन ने युवाओं को बताया। बिहार में 85 प्रतिशत खून की कमी है।
इन कारणों से प्रति वर्ष अनेक लोगों की जान जाती है। युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने साहित्यकार कुमार नयन एवं संजीव आनंद पहुंचे। संयोजक मतिउर्रहमान ने बताया 13 युवाओं ने रक्तदान किया। पूरा विदा ब्लड कैंपेन एवं खिदमत इंडिया के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुए शिविर में सरवर हसन, नसीब, शाहिद, सिन्दाज, तैयब, मेराज, शशिकांत आदि शामिल हुए। रेडक्रास के सचिव श्रवण तिवारी ने इनकी संस्था को थैंक्स लेटर भी जारी किया है।