बक्सर खबर : दानापुर रेल मंडल के डीआरएम एके ठाकुर ने गुरुवार को स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां की हालत देख अधिकारियों को फटकार लगाई। एक माह के अंदर स्टेशन की हालत व रंग-रोगन को दुरूस्त करें। दोपहर के वक्त पहुंचे डीआरएम ने प्लेट फार्म नंबर एक पर फूड प्लाजा का शुभारंभ किया। साथ ही पूरे स्टेशन का निरीक्षण भी।
बाहर की उखड़ी सड़क देख उसे बनाने एवं बंद पड़े बुकिंग काउंटर के समीप के शौचालय को चालू करने का फरमान दिया। स्वच्छता व यात्री सुविधा के लिए भी अन्य जरुरी निर्देश उन्होंने दिए। मीडिया से हुई बातचीत में ठाकुर ने कहां यहां स्वचालित सीढ़ी लगाई जानी है। उसे इस वर्ष में चालू कर लिया जाएगा। वे प्रथम श्रेणी के प्रतिक्षालय में गए। वहां का शौचालय भी बंद पडा था। तत्काल उसे भी चालू कराया। डीआरएम ने कहा एक माह के अंदर स्टेशन को चकाचक कर लिया जाए। वे पुन: यहां निरीक्षण करने आएंगे।