बक्सर खबर : बालू ट्रकों की वजह से लगा जाम नासूर बन गया है। बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर पिछले सप्ताह भर से भारी जाम लगा है। इसकी वजह बालू लदे ट्रक हैं। जो यूपी जाने के लिए चौसा गोला और यादव मोड़ के पास खड़े रहते हैं। उत्तर प्रदेश शासन ने दिन में ट्रकों की इंट्री पर रोक लगा दी है। इस वजह से यहां दिन में जाम लगा रहता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन बक्सर ने भी नया आदेश जारी किया है। सुबह 7 से रात 9 बजे तक ट्रक बिहार की सीमा में प्रवेश नहीं करेंगे।
यह आदेश शनिवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने दिए हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना में इसका जिक्र किया गया है। इस वजह से आम जनों के साथ परीक्षार्थियों को भारी परेशानी हो रही है। इसके अलावा डीएम ने सप्ताह में प्रत्येक शनिवार को सीओ और थानाध्यक्ष की संयुक्त बैठक करने का निर्देश दिया। किसी भी विवादित भू खंड का मोटेशन करने से पहले सीओ स्थल का निरीक्षण कर लें। शराब की नीति पर भी सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। बैठक में पुलिस कप्तान राकेश कुमार व सभी थानाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।