बक्सर खबर : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त करने के लिए शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। एसडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक चल रही थी। मुख्य विषय होली की तैयारी से जुड़ा था। आपसी विमर्श में यह निर्णय लिया गया। 25 फरवरी को नगर थाना में शांति समिति की अगली बैठक होगी। सदर डीएसपी शैशव यादव बैठक में उपस्थित थे। इन अधिकारियों ने कहा हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
सभी थानों को निर्देश दिया गया है। ट्रिपल लोडिंग बाइक चलाने वालों का चालान कटे। दो हजार रुपये तक जुर्माना हो। साथ ही पीपी रोड में सड़क के बीचो-बीच वाहन खड़े किए जा रहे हैं। इस पर रोक लगाने की बात हुई। वाहनों मालिकों पर जुर्माना लगे। बैठक में उपस्थित राजनीति दल के लोगों ने प्रश्न उठाया। शहर में पार्कींग नहीं है। इसके लिए फिलहाल किला मैदान इलाके में वाहन खड़ा करने की बात हुई। हालाकि इसके लिए जिलाधिकारी की अनुमति अनिवार्य है। इस लिए फिलहाल कुछ स्पष्ट निर्देश नहीं दिया जा सका।
आपसी सहमती से यह तय हुआ शहर की सड़कों पर स्थायी रुप से कई जगह ठेले लगते हैं। जिससे जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। ऐसा करने वालों पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। अगर ठेला चलंत है तो वह कार्रवाई से बच सकता है। लेकिन एक जगह खड़ा कर वह ऐसा करता है तो कार्रवाई तय है। इतना ही नहीं जिस दुकान के आगे वह ठेला लगाएगा। उस पर भी जुर्माना हो सकता है। बैठक में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के अलावा नगर कोतवाल व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।