बक्सर खबर: अंचल के सहियार गांव में आदर्श टुर्नामेंट बाॅलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालीबाल प्रतियोगिता के फाईनल मैच में शेरपुर ने लोहारपुर को 3-0पराजित कर चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के मैच का उदघाटन पूर्व डुमरांव नप उप मुख्यपार्षद ब्रम्हा ठाकुर ने किया। ठाकुर ने फीता काटकर व दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उसके बाद टुर्नामेंट का पहला मैच खेला गया। जिसमें अरक वनाम नगवां के बीच खेला गया जिसमें नगवां ने 2-1 अंक से विजयी रही। वहीं दुसरा मैंच तिवारी पुर बनाम लोहारपुर के बीच खेला गया। जिसमें लोहारपुर यूपी ने 3-0 से हराया।
तीसरा मैंच डुमरांव बनाम शेपरपुर के बीच खेला गया। जिसमें शेरपुर ने डुमरांव को 3-0 से हराकर सेमीफानल मेें जगह बनाई। जिसके बाद पहला सेमीफाइनल मैंच शेरपुर बनाम नगवां के बीच हुआ। जिसमें शेरपुर ने 3-0 से नगवां को पराजित कर फानल में जगह बनाई। वहीं दुसरे सेमीफानल में लोहारपुर ने मानिकपुर को हरा फानल में जगह बना ली। उसके बाद यूपी के दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें शेरपुर ने लोहारपुर को 2-0 से हरा कर फाइनल मैंच जीत लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथी के तौर पर पूर्व प्रमुख सत्य नरायण दूबे, भाजपा नेता नर्वदेश्वर तिवारी, सतेन्द्र कुवंर, पूर्व बीडीसी सुशिल लाल मौजू थे। विजेता ट्राॅफी मुख्य अतिथी ब्रम्हा ठाकुर ने विजेता टीम को दिया। इस मौके पर गोरख ठाकुर, शशि प्रकाश ठाकुर, पिंटू ठाकुर, अमित ठाकुर, अजीत कुमार ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।