भड़के छात्रों ने फूंक दी पुलिस पोस्ट, तीन घंटे बंद रहा रेल परिचालन

0
4585

बक्सर खबर : मैट्रिक के परीक्षार्थियों ने सोमवार को जबरदस्त उत्पात मचाया। इटाढ़ी पूर्वी गुमटी से उनका उपद्रव शुरु हुआ। वहां बने मुफस्सिल थाने की चौकी व जब्त गाडिय़ों को छात्रों ने फूंक दिया। वहां से स्टेशन की तरफ बढ़े। जीआरपी और आरपीएफ के लोग मुकदर्शक बने रहे। स्टेशन मास्टर का केबीन, पूछताछ केन्द्र में तोडफ़ोड़ की। प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित जी आरपी थाने को भी छात्रों ने नहीं छोड़ा। पुलिस वाले जान बचाकर भाग चले।

हेरिटेज विज्ञापन

सारा सामान छात्रों ने वहां से उठाकर पटरी पर फेंक दिया। उपद्रव को रोकने पहुंची पुलिस भी वहां से भाग खड़ी हुई। अंतत: स्थिति पर काबू पाने के लिए डीएम व एसपी को वहां जाना पड़ा। इन अधिकारियों की मौजूदगी में लाठी चार्ज शुरु हुआ। तब छात्र भागे। लेकिन इस घमासान के कारण दोपहर एक बजे से अपराह्न चार बजे तक अप और डाउन लाइन का परिचालन ठप हो गया। फिलहाल रेलवे के अधिकारी आवागमन बहाल करने में जुटे हैं।

प्रतिक्षालय में टूटी कुर्सियां

गणित का पेपर रद्द करने की मांग
बक्सर : उपद्रव कर रहे छात्रों ने सरकारी संपति को भारी नुकसान पहुंचाया। वे मैट्रिक की परीक्षा में गणित विषय की परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे। सोमवार को गणित का पेपर था। प्रथम पाली में परीक्षा देकर बाहर निकले छात्र इससे काफी नाराज थे। उनका कहना था स्लेबस के अनुरुप सवाल नहीं थे। यह परीक्षा रद्द की जानी चाहिए।

पटरी पर पडी कुर्सियां व जी आरपी का सामान

लूट लिया सामान, स्टेशन के आस-पास के थे छात्र
बक्सर : स्टेशन पर उपद्रव कर रहे छात्रों ने बहुत सा सामान लूट लिया है। कुछ ने उन लोगों को मोबाइल फोन भी छीन लिए। जो वारदात की वीडियो बना रहे थे। स्टेशन पर ह्वीलर की दुकान चलाने वालों का सामन, पूरे जिआरपी थाने के फर्नीचर तक को पटरी पर लाकर रख दिया। नतीजा परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। कई सवारी गाडिय़ां जहां-तहां खड़ी थी। उन्हें स्टेशन भी नहीं लाया सकता था। क्योंकि यहां उपद्रव जारी था। ंंं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here