बक्सर खबर : डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 के करीब सैकडो़ं लाभुकों को राशन-किरासन नहीं मिल रहा है। इससे उनके बीच आक्रोश पनप रहा है। लाभुकों ने शनिवार को इस मसले से अपने वार्ड पार्षद को अवगत कराया। वार्ड पार्षद सोनू राय ने इस मामले की लिखित शिकायत एसडीओ प्रमोद कुमार से करते हुए लाभुकों को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। एसडीओ को दिए आवेदन में वार्ड पार्षद ने कहा है कि वार्ड के करीब सौ से अधिक लोगों का राशन कार्ड पिछले डेढ़-दो साल पहले बना है। उन्हें इस राशन कार्ड पर कुछ महीने तक अनाज व किरासन भी मिला था। लेकिन एक साल से उन्हें न तो अनाज मिल रहा है और न किरासन।
पार्षद ने बताया कि पूर्व में इसकी शिकायत एमओ व एडीएसओ से की गई थी। तब उनके द्वारा आवंटन की कमी का बहाना बनाया गया था तथा मार्च के पहले लाभुकों को अनाज व किरासन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अब तक लाभुकों को कुछ भी नहीं मिला है। वार्ड पार्षद सोनू ने एसडीओ से इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं लाभुक अर्चना सिंह, रीना देवी, चंद्रावती देवी, रमावती देवी, राजकुमारी देवी, तारामुनी देवी, जूली देवी आदि ने बताया कि उन्हें राशन कार्ड तो थमा दिया गया, लेकिन राशन-किरासन नहीं मिल रहा।