भुखमरी के शिकार हो रहे डाटा इंट्री आपरेटर

0
249
बक्सर खबर:: डुमरांव अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत डाटा इंट्री आपरेटरों को पिछले दो महीने से मानदेय नहीं मिला है। मानदेय की मांग करने पर प्रोपराईटर द्वारा उन्हें कार्य विरमित करने की धमकी दी जाती है। सोमवार को डाटा आपरेटरों ने बताया कि साई आल सेल्यूशन पटना के प्रोपराईटर सोनू कुमार के द्वारा उन्हें डुमरांव अनुमंडल में डाटा इंट्री के लिए रखा गया है।
पिछले दो माह से सभी आपरेटर काम कर रहे हैं। काम शुरू करने के पहले प्रत्येक आपरेटर को आठ हजार रूपये मासिक मानदेय देने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन मानदेय की मांग पर टालमटोल किया जा रहा है। काम से हटाने की धमकी दी जाती है। डाटा इंट्री आपरेटरों ने श्रम निरीक्षक डुमरांव, जिला पदाधिकारी बक्सर, एसडीओ डुमरांव, श्रम अधीक्षक बक्सर को पत्र लिख न्याय की गुहार लगाई है। गुहार लगाने वालों में धर्मेन्द्र कुमार, अजय कुमार पाठक, दीपक कुमार, सुडु कुमार, संतोष कुमार, उदयशंकर, संदीप कुमार, जीतेन्द्र राम, लवकुश गुप्ता आदि शामिल रहे।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here