बक्सर खबर : शहर में अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। इससे निजात पाने के लिए बुधवार को प्रशासन ने विशेष बैठक बुलाई। नगर परिषद सदस्य, स्कूल प्रबंधक, समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया। आपसी विमर्श और सुझाव के बाद प्रशासन की ओर से चेतावनी जारी की गई कि जिन लोगों ने सड़कों का अतिक्रमण कर रखा है वे अपना ठेला और दुकानें समेट लें।
ऐसा नहीं करने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा। जिनका ठेला लगा पाया जाएगा उनके विरुद्ध जुर्माना भी होगा। सुझाव में शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने को कहा गया। स्कूल बसें भी नियत स्थान पर खड़ी हों। आटो चालकों के संघ से मिलकर उनका रूट तय किया जाए। एसडीओ गौतम कुमार ने इसकी पुष्टि की। निर्भय राय, कुमार नयन, भरत मिश्रा आदि ने डुमरांव व बक्सर नगर से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए। किला मैदान के बाहर वाहनों की पार्किंग होगी। आटो स्टैंड का प्रबंध किया जाएगा।
मेन रोड में सब्जी की दुकानें लगती हैं। उसे नगर परिषद की जमीन पर विकसित करने की योजना बनी। वहीं मनोज यादव ने चौसा में पशु मेले का विषय उठाया। प्रशासन ने कहा यहां साप्ताहिक पशु हाट लगता है। प्रशासन ने तय किया वहां मेले के दिन प्रशासन और पुलिस की टीम तैनात रहेगी। लोगों को समझाया जाएगा वे सड़क किनारे खड़े न हों। डीएम ने सभी सुझावों को सुनने के बाद यह निर्देश दिया कि बक्सर तथा डुमरांव में तत्काल यातायात को व्यवस्थित किया जाए।