धौनी पटना में भी खोलेंगे किक्रेट एकेडमी

0
341

बक्सर खबर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पटना में विश्वस्तरीय क्रिकेट एकेडमी खोलने जा रहे हैं। यह उनकी आठवीं एकेडमी होगी। ऊर्जा स्टेडियम में एकेडमी खोलने के लिए करार भी हो चुका है। अप्रैल में इसकी शुरुआत हो जाएगी।

धौनी के मित्र और आर्का स्पोर्टस लिमिटेड के प्रबंधक मिहिर दिवाकर ने बताया कि आईपीएल खत्म होने के बाद धौनी पटना आएंगे। पटेल नगर स्थित ऊर्जा स्टेडिय में धौनी की आठवीं क्रिकेट  एकेडमी होगी। पहली एकेडमी 11 नवंबर को दुबई में खोली गई थी। दूसरी एकेडमी सिंगापुर में काम कर रही है। लखनऊ, बनारस, बरेली और बोकारो में भी एकेडमी खोलने की प्रक्रिया शुरू है। मिहिर ने बताया कि पटना में 150 बच्चों को प्रशिक्षु के रूप में रखा जाएगा। चयन ट्रायल के आधार पर होगा। फीस अभी तय नहीं है। हालांकि फीस इतनी होगी किहर वर्ग के बच्चे इसका लाभ उठा सकें। धौनी की इस पहल के पीछे कोई व्यवसायिक मकसद नहीं है। वह क्रिकेट को कुछ देना चाहते हैं, क्योंकि क्रिकेट ने उन्हें बहुत कुछ दिया है।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here