चौसा-रामपुर रोड में यूपी के युवक को सरेराह मारी गोली, स्पॉट डेथ

0
2807

बक्सर खबर : चौसा-रामगढ़ मार्ग पर आज मंगलवार की शाम डिहरी गांव के समीप बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन, इतना पता चला है कि मृतक यूपी के गाजीपुर जिले के नगसर गांव का रहने वाला था।
सूत्रों के अनुसार युवक बाइक से महावीर स्थान से रामपुर की तरफ जा रहा था।

रास्ते में लेड़ही डेरा के पास किसी ने उसके सिर में गोली मार दी। युवक बाइक समेत वहीं लुढ़क गया। कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस भी पहुंची, लेकिन इससे ज्यादा कुछ मालूम नहीं हो सका कि मृतक नगसर का रहने वाला था और बालू का कारोबार करता था। उसकी बाइक का नंबर यूपी 61 एडी 5025 है। जो अपनी बाइक से अपनी ससुराल डिहरी आया था। वहां से लौटने के क्रम में किसी ने सर में सटा कर गोली मारी है। ऐसा मौके के हालात बता रहे हैं।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here