बक्सर खबर। रामनवमी की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को बगेन के राम जानकी मठिया से 400 बाइक पर सवार लोगों ने जुलूस निकाला। जुलूस विभिन्न गांवों से होते हुए पुन: बगेन पहुंचा। जुलूस में शामिल लोग जयकारा भी लगा रहे थे। दिन के ग्यारह बजे राम जानकी मठिया से जुलूस को महंत नथुनी दास महाराज और बगेन थानाध्यक्ष दिनेश ने रवाना किया। संयोजक चुन्नू सिंह ने बताया रामनवमी के दिन 25 को पुन: जुलूस निकाला जाएगा।
जुलूस कुरुथीया, भदवर, बराढ़ी, छपरा, भादा, भदसारी मसढिय़ा, चौगाई होते हुए होते हुए बगेन गोला पहुंचा। संयोजक इंद्रजीत बहादुर सिंह उर्फ चुन्नू सिंह, अध्यक्ष बबलू पांडेय, उपाध्यक्ष बबन सिंह, पवन सिंह, मंजी सिंह, संदीप सिन्हा, चंदन सिंह, आलमगिर आलम, मो. कलाम, मो. ओहाब, बृज कुमार सिंह, बबन राम, अशोक राम, शंकर रवानी, मोतीलाल रवानी, जयप्रकाश कुशवाहा, प्रभात कुमार, राहुल कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।