बक्सर खबर। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित (अंदर-14) क्रिकेट अन्तरजोनल टूर्नामेंट में शाहाबाद की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। उसने पाटलिपुत्र जॉन की टीम को तीन विकेट से हराकर फाइनल में रन रेट के आधार पर जगह बनाई। फाइनल मैच मोइनुलहक स्टेडियम में तिरहुत जोन की टीम से 30 और 31 मार्च को खेला जाएगा। शाहाबाद की टीम कुल तीन मैच खेली। इनमें से दो में जीत और एक में उसे हार मिली।
लेकिन रन रेट के आधार पर इसने मगध, चंपारण और पालटलीपुत्र को हराकर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाटलिपुत्र की टीम ने 30.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी। जवाब में शाहाबाद की टीम ने 24.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज कर ली। नेट रन रेट में शाहाबाद को 0.8619 तथा मगध जोन को 0.5679 अंक हासिल हुआ। इस तरह शाहाबाद ने फाइनल में जगह बना ली।