बक्सर खबर। जिले के सभी प्रखंड पदाधिकारियों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों की एक बैठक आज गुरुवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अगले दस दिन यानी 9 अप्रैल तक जिले में विशेष अभियान चलाकर 25 हजार शौचालय बनाने का लक्ष्य दिया।
जिला स्थापना दिवस के दौरान दिए गए लक्ष्य के तहत कुल बारह हजार शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके तहत राजपुर में चार हजार, चौसा में 32 सौ और बक्सर प्रखंड में एक हजार शौचालय का निर्माण कार्य जारी है। जिलाधिकारी ने विशेष अभियान के तहत दस दिनों में राजपुर में दो हजार, चौसा में एक हजार, बक्सर में एक हजार और सिमरी में भी एक हजार और शौचालय बनवाने का निर्देश दिया है।