अधिवक्ता हत्याकांड में आए फैसले के खिलाफ कैंडल मार्च, एबीवीपी करेगा आंदोलन

0
496

बक्सर खबर । अधिवक्ता प्रेम प्रकाश हत्याकांड में आए फैसले के खिलाफ आवाज उठने लगी है। आज रविवार की शाम शहर के नौजवानों, साहित्यकारों और विभिन्न संगठनों के लोगों ने बक्सर में कैंडल मार्च निकाला।

पुलिस चौकी से निकले मार्च में अधिवक्ता प्रेम प्रकाश की पत्नी उर्मिला और इकलौता बेटा भी शामिल हुआ। हाथों में लोगों ने पोस्टर ले रखे थे। वी वांट जस्टिस और प्रेम प्रकाश को इंसाफ चाहिए जैसे नारे भी लगाए गए। भगत सिंह पार्क तक गए मार्च में वरिष्ठ साहित्यकार कुमार नयन, विमल कुमार, विवेक केसरी, अजय मिश्र, अंकित सिंह, राम जी सिंह, आशुतोष दूबे, मुन्ना माइकल, अधिवक्ता राजीव राय, रामाशंकर कुशवाहा, माधुरी कुंवर, युसूफ अख्तर, गोलू गोसाईं, रितेश श्रीवास्तव, कौशल, पृथ्वी, दीपेंद्र वर्मा, विमल कुमार सिंह सहित कई लोग शामिल हुए।
इधर, एबीवीपी के विश्वविद्यालय संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने भी प्रेस बयान जारी कर अदालती फैसले पर सवाल उठाया और कहा कि इंसाफ सुनकर हर कोई हैरत में है। प्रेम प्रकाश को इंसाफ दिलाने के लिए आंदोलन किया जाएगा।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here