बक्सर खबर । घर वालों की लापरवाही के कारण सोमवार की सुबह किशोरी की जलने से मौत हो गई। हादसा इटाढ़ी थाना के पसहरा डेरा का है। जहां घर वाले सुबह कटनी करने चले गए। नाबालिग किशोरी प्रियंका कुमारी (16) पुत्री छोटक चौहान को खाना बनाने के लिए लगा दिया। इसी क्रम में आग लगी और वह उसकी चपेट में आ गई। घर में अकेली होने के कारण उसकी मदद करने वाला भी कोई नहीं था। बच्ची बुरी तरह झुलस गई। अंतत: उसकी मौत हो गई।