बक्सर खबर। बक्सर बार सदस्यों की बैठक आज मंगलवार सुबह नौ बजे पुस्तालय भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता बार के अध्यक्ष विजय मिश्रा ने की। इसमें ज्यादातर सदस्यों ने हिस्सा लिया। निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता प्रेम प्रकाश हत्याकांड से संबंधित को बार की ओर से हाईकोर्ट लड़ा जाएगा। इसके साथ ही यह भी तय हुआ कि बक्सर व्यवहार न्यायालय में एडीजे-6 उदय शंकर उपाध्याय जब तक पीठासीन पदाधिकारी रहेंगे तब तक कोई भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य के लिए उनके कोर्ट में नहीं जाएगा। इसकी सूचना जिला जज और माननीय हाईकोर्ट को दी जाएगी।
बता दें कि इस मामले में एडीजे-6 ने चारों के चारों आरोपियों को बरी कर दिया है। इस फैसले का विरोध बक्सर के आम शहरी से लेकर वकीलों ने जोरदार तरीके से किया। अभी तक वकीलों की ओर से एडीजे-6 की कोर्ट का बहिष्कार जारी है। वकीलों का कहना है कि इस केस में न्याय नहीं हुआ है। इंसाफ के लिए वे हाईकोर्ट में केस को ले जाएंगे। बार की ओर से इस केस को लड़ा जाएगा।