बक्सर खबर (स्टेट डेस्क)। मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी में लाखों रुपये नगद और करोड़ों रुपये के दस्तावेज मिले हैं। इन ठिकानों में उनके आवास और कार्यालय के अलावा यूपी के सहारनपुर स्थित उनका घर और मुज्जफरनगर स्थित उनका ससुराल शामिल है।
मुज्जफरपुर में एसएसपी के आवास से 6.25 लाख नकद, 5.5 लाख के गहने और संपत्ति से जुड़े कागजात के अलावा 45 हजार रुपये के पुराने नोट मिले हैं। जबकि ससुराल से करीब दो करोड़ की एफडी से संबंधित दस्तावेज और संदिग्ध लेन देन से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। इनमें 21 लाख की एफडी एसएसपी की पत्नी के नाम हैं। एसवीयू के आईजी रत्न संजय ने छापेमारी की पुष्टि की है। साथ ही कहा है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। बता दें कि एसएसपी विवेक कुमार पर हरियाणा के शराब माफिया से संबंध के आरोप भी लगे हैं। अभी तक की जांच से यह स्पष्ट होता है कि इस मामले में एसएसपी की गिरफ्तारी हो सकती है।