बक्सर खबर। सिमरी थाना की पुलिस के साथ रविवार की रात अजीबोगरीब हुआ क्या हुआ। सूचना मिली कबाड़ की दुकान में कुछ लोग चोरी छुपे शराब का धंधा कर रहे हैं। रात 9:00 बजे के लगभग योजनाबद्ध तरीके से पुलिस ने ठिकाने पर छापा मारा। मौके पर 3 लोग शराब पी रहे थे। पुलिस को देखते ही दो फरार हो गए। तीसरे को पुलिस ने दबोच लिया। अवर निरीक्षक सच्चिदानंद राय ने शराब के धंधेबाज को पकड़ रखा था। आरोपी हरेंद्र पांडे भागने के फिराक में था। अपना हाथ छुड़ाने के लिए उसने दरोगा के हाथ में अपने दांत गड़ा दिए।
लेकिन वह भागने में सफल नहीं हो पाया। कबाड़ की दुकान में चले तलाशी अभियान के दौरान छुपा कर रखी गई विदेशी शराब की कुल 480 बोतलें बरामद हुई। सिमरी के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने यह जानकारी सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में दी। शराब तस्करी के आरोप में पकड़े गए हरेंद्र पांडे बकुलहा पट्टी सिमरी के निवासी है। पुलिस के अनुसार हरेंद्र इस इलाके में छोटे-मोटे धंधेबाजों को शराब की आपूर्ति किया करते थे। रात के वक्त जब उसे हिरासत में लिया गया। वह शराब के नशे में था जिसकी पुष्टि चिकित्सकीय जांच में हुई। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। साथी उसके द्वारा अर्जित संपत्ति का पता भी लगाया जा रहा है। जिस आधार पर उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा सके।
सराहनीय कार्य