ई. गुरू की आकस्मिक मौत समाज के लिए अपुर्णीय क्षति: विभोर

0
700

बक्सर खबर: ई. अनुपम ओझा उर्फ गुरू की मौत ने  समाज को क्षति पहुचाई है जिसकी भरपाई करना संभव नही है। यह युक्त बातें कांग्रेस के युवा नेता विभोर कुमार द्विवेदी ने कही। उन्होनें कहा कि स्वर्गीय अनुपम युवा दिलों के धड़कन और प्रेणा श्रोत थे। जिस तरह से उन्होंने महज 21-’22 के उम्र में राष्ट्रीय स्तर एक समान्य परिवार से रहते हुए अपनी पहचान के साथ जिले की बनाई थी। वह काबिले तारीफे था अनुपम से मैं कई वार मिला था उसके व्यवहार साफ लगता था कि उसमें देश, अपने राज्य व जिले के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत थी। जिसको लेकर वह लगतार अपनी जमीन मजबूत करने में लगा था। परन्तु होनी को कुछ और ही मंजूर था। जो असहनीय घाव के रूप में दर्द दिया वह कभी नही भर सकता है। कांग्रेस नेता विभोर विश्वामित्र हाॅस्पिटल में जाकर घटना में घायल जगदरा निवासी सोनू पाण्डे, विकास पाण्डेय व गेरूआबांध के राहुल तिवारी से मुुलाकात कर कुशल क्षेम पुछा वहीं हर प्रकार से मदद का भी आश्वासन दिया।

anupam

वहीं सदर विधायक संजय उर्फ मुन्ना तिवारी ने युवा नेता ई. अनुपम ओझा उर्फ गुरू के अकास्मिक मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। तिवारी ने कहा कि इस घटना से उबरने के लिए भगवान अनुपम के परिवार व समाज को उबरने की शक्ति दे। गुरू हमसे कई बार दिल्ली, पटना, यहां तक जियर स्वामी जी के यज्ञ में भी मिले थे। उनकी आदर व सादगी का मैं कायल था। इस घटना ने पुरे समाज की क्षति पहुंचाया है। विधायक ने घटना में घायल जगदरा निवासी सोनू पाण्डे, विकास पाण्डेय व गेरूआबांध के राहुल तिवारी से अस्पताल पहुंच हालत का जायजा लिया वहीं परिवार के सदस्यों से मिल कर हर प्रकार की मदद का भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here