प्यासे को पानी पिलाना हमारा धर्म – रमेश सिंह

0
130

बक्सर खबर। डुमरांव
प्यासे को पानी पिलाना हमारा धर्म है। खासकर गर्मी के इस भीषण मौसम में सार्वजनिक जगहों पर यात्रियों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रूद्र सागर सेवा संस्थान का यह प्रयास सराहनीय है। उक्त बातें डुमरांव के जाने माने शिक्षाविद व संत जान सेकेन्ड्री स्कूल के निदेशक डा. रमेश सिंह ने कहीं।

रविवार को डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास संस्थान द्वारा शीतल जल केन्द्र अर्थात प्याऊ का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन रमेश सिंह ने किया। रूद्र सागर सेवा संस्थान द्वारा पिछले सात वर्षो से गर्मी के मौसम में रेलवे स्टेशन के समीप स्थित हनुमान मंदिर के पास नि:शुल्क प्याउ का संचालन किया जाता है। इस वर्ष भी संस्थान द्वारा रविवार को प्याउ की शुरूआत की गई।

add

उदघाटना समरोह में डा. सिंह के साथ ही समाजसेवी सह मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष रामबहादूर सिंह, यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, रूद्र सागर सेवा संस्थान के सचिव रविशंकर चैबे, रिंटू चैबे, जीआरपी के वशिष्ट सिंह, श्रीधर मिश्र उर्फ पप्पू मिश्र, मदन चौबे, अनिल यादव, संस्थान के अध्यक्ष विजय कुमार ओझा, उर्फ मुन्ना ओझा, कोषाध्यक्ष अभिषेक तिवारी पत्रकार अनिल ओझा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here