बक्सर खबर। डुमरांव अनुमंडल के लहना गांव में खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। 27 से आयोजित हो रहे विशाल टूर्नामेंट में एक साथ चार तरह की प्रतियोगिताएं होंगी। क्रिकेट, कबड्डी, कैरम और दौड़। शामिल होने वाली टीमों के लिए आयोजन समिति ने शुल्क भी निर्धारित किया है। जिसकी जानकारी आयोजकों से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। कमेटी के सदस्यों ने बताया क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें शामिल होंगी।
प्रत्येक मैच 6 ओवर का एवं फाइनल मुकाबला 12 ओवर का होगा। विजेता टीम को 2100 रुपये एवं उप विजेता को 1100 रुपये दिए जाएंगे। कबड्डी में 16 टीमें हिस्सा लेंगी। विजेता को 1100 एवं उप विजेता को 501 रुपये का इनाम दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता 3 जून तक चलेगी। आयोजन समिति में अध्यक्ष राजू दुबे, उपाध्यक्ष अनु पांडेय, सचिव रिंकू तिवारी, अविन उपाध्याय, गोलू दुबे, सोनू कुमार व किशोर प्रसाद हैं।
bhaiya mob no bhejiye na committee ka
wo poster per dikhai nahi de raha hai abhi team ka jagah khali hai n kabaddi ka