बक्सर खबर। कृष्णाब्रह्म
कृष्णाब्रह्म में सोमवार की सुबह सड़क जाम कर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सुबह पूछने पर पता चला था राहजनी के खिलाफ सड़क जाम कर विरोध जताया जा रहा है। लेकिन जब मीडिया की टीम वहां पहुंची तो माजरा कुछ और ही निकला। पता चला यहां घर में घूस चोरी की गई है। सड़क जाम समाप्त कराने के लिए ब्रह्मपुर के इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह भी पहुंचे।
पीडि़त पक्ष की तरफ से संजय कुमार सिंह ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें राहुल नट पुत्र गुड्डू नट और अभिषेक नट पुत्र सत्येन्द्र नट को आरोपी बनाया गया है। परिजनों का आरोप है इन लोगों ने हमारे घर में पीछे के रास्ते घूस कर दो लाख रुपये नकद व अन्य कीमती सामान की चोरी की गई है। हमारे घर का सदस्य अजय दो-तीन पहले ही विदेश से लंबे समय बाद लौटा था। एक कमरे में उसके रुपये व अन्य कीमती सामान एक ट्राली बैग में रखे थे।
जिसकी भनक इन सबो को लग गई थी। क्योंकि जिस दिन वह आया यह दोनों हमारे यहां भूंसा ढ़ो रहे थे। इनके द्वारा ही चोरी की गई है। पहले भी यह सब गांव में ऐसी घटनाएं करते रहे हैं। वहीं नट टोली के लोगों का कहना था कि यहां के लोग हमें सड़क किनारे से हटाना चाहते हैं। इस लिए ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। सड़क जाम के बाद मौके पर पहुंची कृष्णाब्रह्म की पुलिस ने इस सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।