बक्सर खबर। जिला परिषद की निर्धारित बैठक बुधवार को समाहरणालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद की अध्यक्ष सबिता देवी ने की। पूर्व में 30 दिसम्बर को हुई बैठक के अनुपालन की बात कही गई। समीक्षा के दौरान चक्की प्रखंड का मुद्दा छाया रहा। वहां शिक्षक विद्यालयों में नहीं जाते। अधिकांश स्कूल सप्ताह में दो दिन ही खुलते हैं।
बीआरसी भी समय से नहीं खुलता। इस तरह की शिकायतों के दौरान अधिकारियों ने जवाब दिया कि निरीक्षण किया गया था। कुछ शिकायतें सही मिली है। शिक्षक अरविंद कुमार सिंह के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई। लेकिन, सदस्यों ने उनके नियोजन को रद्द करने की बात कही।
साथ ही नावानगर बीआरसी में कुछ शिक्षक बीस वर्ष से जमे हैं। उनको तत्काल हटाया जाए। इसके अलावा अन्य विभागों की समीक्षा भी हुई। पुराना भोजपुर में जिला परिषद की कीमती जमीन है। वहां मार्केट कम्पलेक्स बनाया जाए। जल्द उसका प्राकलन बनाने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष लालसा देवी, डीडीसी अरविंद कुमार, डीआरडीए निदेशक शशिकांत पासवान भी मौजूद रहे।