विश्व रक्तदाता दिवस पर सम्मानित हुए जिले के महादानी

0
425

-55 बार रक्तदान करने वाले सरवर को मिला विशेष सम्मान
बक्सर खबर। विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। दूसरे जिले में नौकरी करने वाले सरवर हुसैन, निवासी खलासी मुहल्ला बक्सर छुट्टी लेकर इस मौके पर बक्सर आए। उन्होंने 55 वीं बार रक्तदान कर युवा रक्तदाताओं में अपना कीर्तिमान बनाया। इस मौके पर उन्हें जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह व पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने सम्मानित किया।

इसके अलावा इस वर्ष सबसे अधिक रक्तदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें पहला स्थान उपेन्द्र चौबे का। द्वितीय स्थान रहा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा का। तृतीय पुरस्कार प्रियेश को प्रदान किया गया। साथ ही वैसे सामाजिक संगठन जिन्होंने रक्तदान में सबसे अधिक सहयोग किया। उसका पहला पुरस्कार युवा शक्ति, द्वितीय पुरस्कार छात्र शक्ति एवं तृतीय पुरस्कार मिला रेडक्रास सोसाइटी को।

add

कार्यक्रम का संचालन कर रहे सचिव श्रवण तिवारी ने बताया इस वर्ष सर्वाधिक रक्त का उपयोग सदर अस्पताल ने किया, द्वितीय स्थान रहा ग्लोबल विश्वामित्र अस्पताल एवं तृतीय स्थान रहा शिवरात्रि अस्पताल का। इन तीनों को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा रेडक्रास की टीम को बेहतर सहयोग के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। मौके पर रेडक्रास के अध्यक्ष एके सिंह, उपाध्यक्ष शशांक शेखर एवं कई सामाजिक लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here