बक्सर खबर । प्रभात खबर के संवाददाता पंकज कुमार कमल के घर पर शुक्रवार को दबंग प्रवृति के लोगों ने धावा बोला। अपराह्न तीन बजे छह की संख्या में लोग मंगराव स्थित उनके घर पहुंचे। घर का दरवाजा खुलवाया। पत्रकार के वहां नहीं होने पर उनके पिता अंगद सिंह के साथ अभद्रता की और गालियां देते हुए पत्रकार को सबक सीखा देने की धमकी दी। असलहे के साथ वहां पहुंचे लोगों ने कहा वह पंचायत के काम में बाधा डाल रहा है।
उसे समझा दीजिए अन्यथा इसका परिणाम अच्छा नहीं होगा। ऐसा करने वाले जब चले गए तो पिता ने इसकी सूचना पंकज को फोन से दी। तत्काल इसकी सूचना राजपुर थानाध्यक्ष को दी गई। साथ ही इसकी लिखित शिकायत उनके पिता अंगद सिंह ने पुलिस को दी।
शुक्रवार को ही यह आवेदन दिया गया। लेकिन पुलिस ने इसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की। शनिवार को जब यह सूचना अन्य मीडिया कर्मियाों को मिली तो प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज होने की बात कही। वहीं पंकज ने पूछने पर कहा गांव के ही भुअर पांडेय, विनोद पांडेय, नारद पांडेय, मनजी पांडेय व दो अज्ञात लोगों ने मेरे घर पर आकर ऐसा किया। उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
एसपी ने कहा डीएसपी को दी गई हैं जांच, प्राथमिकी दर्ज
बक्सर खबर। इस संबंध में बात करने पर पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने कहा इस मामले में त्वरित कार्रवाई होगी। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। परिजन चाहे तो राजपुर थाने से उसकी प्रति प्राप्त कर सकते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर डीएसपी को जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं बक्सर पत्रकार संघ ने इस घटना की आलोचना की है। साथ ही दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई है।