बक्सर खबर: कोरानसराय मुखिया पुत्र सुमित गुप्ता और थानाध्यक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप चरम है। जहां मुखिया पुत्र द्वारा थानेदार के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया है। उसके बाद कोरानसराय के कुछ ग्रामीण पुलिस के समर्थन में उतर गये। वहीं शनिवार को सुमित और ग्रामीण विरेन्द्र सिंह ने 18 जून को थाने का घेराव को लेकर आवेदन दिया है। जिसके बाद इसबार थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के इशारे पर थाना नही चलेगा। मुखिया पुत्र से क्षेत्र लोग परेशान है क्योंकि वो अपराधियों का शरणदाता है।
उसके कई बड़े बिहार व यूपी के अपराधियों से सांठगाठ है और पहले भी रहा है। उसका दामन खुद दागदार है। मेरे आने पर उनकी मानसा थी कि उनके इशारे पर थाना चले जहां कहे वहां गस्ती हो जहां कहे वहां छापेमारी हो उनकी मां मुखिया है कोई जिले के पुलिस की पदाधिकारी नही। मुखिया पुत्र पर एक-दो नही अनुमंडल में चार मामले है। जिसमें एक आम्र्स एक्ट मे जेल जा चुके है। जब अपराधियों और शराब तस्करों पर कार्रवाई हो रही है तो वो बौखला गये है। उस दिन भी उनको हिरासत में लिया गया धारा सेवेन ईसी के अवहेलना पर।