बक्सर खबर। राष्ट्रीय दल यूनाइटेड के नाम से बने दल के नेताओं ने जिले में रैली निकाली। पार्टी द्वारा किसान जगाओ-किसान बचाओ अभियान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसकी शुरूआत किला मैदान से सोमवार को हुई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल राय उर्फ भैया जी के नेतृत्व में यह कारवां किला मैदान से चुरामनुपर, दलसागर, पडरी, नाट, सिमरी, नियाजिपुर, डुमरी, दुरासन, नया भोजपुर, डुमरांव, बसौली, जगदीशपुर, नदांव होते जासो में आकर संपन्न हुआ।
पार्टी के नेताओं ने कहा किसानों को मुफ्त बिजली, अनाज का समर्थन मूल्य देने, एलपीसी को खरीद में अनिवार्य न करने, केसीसी जमा करने की अवधि बढ़ाने, हर मौजा में सरकारी नलकूप लगाने की व्यवस्था हो। इस अभियान के दौरान भरत सिंह यादव, दिवाकर पाठक प्रदेश महासचिव, सजानंद पांडेय, सुनिल कुमार जिला महासचिव, हनुमान जी पांडेय, बबलू तिवारी, धीरज राय, राहुल श्रीवास्तव, संजय यादव, मदन प्रसाद, गोविन्द पाठक, कौशल राय, चन्द्रमणी, विवेकानंद, राजमी राय आदि शामिल हुए।