बक्सर खबर। राज्य सरकार इन दिनों तबादलों का दौर चला रही है। पहले डीएम, फिर एसडीओ और डीएसपी स्तर के पदाधिकारी। बीडीओ उसके बाद सीओ और अब सीडीपीओ का नंबर आ गया है। शुक्रवार को जो अध्यादेश सरकार ने जारी किए हैं। उसमें अनेक नाम हैं। जैसे कुछ आने वाले और कुछ जाने वाले। यहां से चक्की की सीडीपीओ चंदा को अररिया भेजा गया है।
ब्रह्मपुर की सीडीपीओ रत्ना कुमारी को आई सी डी एस कार्यालय पटना के लेखा विभाग में भेजा गया है। वहीं यहां आने वालों की सूची में संझौली रोहतास से रजनी कुमारी को ब्रह्मपुर, चेनारी रोहतास से संगिता कुमारी को सिमरी भेजा गया है। नावानगर की सीडीपीओ मंजू कुमारी को आरा जिला के तरारी प्रखंड भेजा गया है। समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी स्थानान्तरण आदेश में कहा गया है। उन बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को हटाया गया है। जिनके तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं।